India-China Disengagement: Subramanian Swamy ने अपनी ही सरकार पर उठाए गंभीर सवाल | वनइंडिया हिंदी

2021-02-17 232

Rajya Sabha MP and BJP leader Subramanian Swamy does not hesitate to speak his mind. In recent years he has been vociferous in championing several issues, and has frequently called out the Central government. #SubramanianSwamy

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन को लेकर एक बार फिर से अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. सुब्रमण्यन स्वामी ने विदेश मंत्रालय के पुराने बयान का हवाला देते हुए कहा है कि जब चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी भारत की सीमा में आई ही नहीं थी तो फिर अब वापसी की बात कैसे की जा रही है। स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि एक पहेली, जिसे सुलझना बाक़ी है. पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा पार कर कभी भारतीय क्षेत्र में नहीं आए.

#IndiaChinaDisengagement #OneindiaHindi

Videos similaires